5 बड़ी वजहें जिससे अगले विश्व कप में बांग्लादेश से बाकी टीमों को रहना होगा सतर्क

#3 चरम पर होंगे टीम के सबसे मजबूत खिलाड़ी
CRICKET-WORLD-ICCT20-BAN-AFG

हालिया बांग्लादेश टीम के सबसे मजबूत और अनुभवी खिलाड़ी हैं, शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद और मशरफे मुर्तजा। आमतौर पर क्रिकेट में खिलाड़ी (खासकर बल्लेबाज) 30-33 की उम्र के बीच करियर के चरम पर होते हैं। 2019 विश्व कप के दौरान मशरफे को छोड़कर बाकी सभी अनुभवी खिलाड़ी 30-33 साल के बीच होंगे। साथ ही, पिछले कुछ सालों में, खासकर 2012 एशिया कप के बाद से इन खिलाड़ियों ने लगातार विकास दिखाया है। आंकड़े इस बात को साबित करते हैं। एशिया कप से पहले तमीम इकबाल का वनडे औसत 28.84 का था, जिसे सुधाकर उन्होंने 44.54 का कर लिया है। रहीम का औसत इस वक्त तक 25.47 का था, जिसे सुधाकर वह 40.86 के पायदान तक ले आए हैं। इसी तरह, महमूदुल्लाह भी एशिया कप से पहले 30.53 के औसत पर थे। टूर्नामेंट के बाद से वह 38.71 के औसत के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। शाकिब के बारे में कुछ कहने की आवश्यकता ही नहीं, क्योंकि तीनों प्रारूपों में उनका प्रदर्शन इतना शानदार रहा है कि वह तीनों में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के रूप में उभरकर सामने आए हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए, अगले विश्व कप तक इन खिलाड़ियों के चरम पर होने की कल्पना करना बेमानी नहीं है।