आईपीएल 2019: 3 वजहों से चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन फिर जीत सकती है खिताब

चेन्नई सुपर किंग्स

2. मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप

Ad
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज

चेन्नई सुपर किंग्स टीम में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को मिलाकर मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप है। टीम में तेज गेंदबाजी आलराउंडर ड्वेन ब्रावो, डेविड विली, लुंगी एंगीडी, मोहित शर्मा, इमरान ताहिर, मिचेल शेंटनर, रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह जैसे मुख्य गेंदबाज मौजूद हैं। जबकि केदार जाधव, सुरेश रैना भी मैच में गेंदबाजी करके गेम चेंजर की भूमिका निभा सकते हैं। अगर चेन्नई सुपर किंग्स टीम की अन्य आईपीएल टीमों से तुलना की जाय तो यह टीम सबसे ऊपर दिखेगी।

Ad

ड्वेन ब्रावो और हरभजन सिंह का नाम आईपीएल के शीर्ष पांच सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार है। ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में कुल 136 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में चौथे स्थान पर हैं जबकि स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह कुल 134 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर हैं। ड्वेन ब्रावो ने इस साल दक्षिण अफ्रीका में शुरू हुए टी20 मजंसी सुपर लीग में पार्ल रॉक्स का प्रतिनिधित्व किया था।

डेविड विली को पिछले सीजन चेन्नई की तरफ से सिर्फ तीन मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 47.50 की औसत से 2 विकेट लिए थे। जबकि इकोनॉमी 9.50 की थी। उन्होंने पिछले साल पहली बार आईपीएल में हिस्सा लिया था।

न्यूजीलैंड के बॉलिंग ऑलराउंडर मिचेल शेंटनर पहली बार आईपीएल के हिस्सा बनने जा रहे हैं। उन्हें पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन बोन डिफेक्ट इंजरी के कारण वे उस आईपीएल से बाहर हो गए थे।

हरियाणा के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने अब तक 84 आईपीएल मैचों में 26.64 की औसत से 90 विकेट चटकाए हैं। 2014 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 19.65 की औसत से 23 विकेट चटकाए थे। उस सीजन वो सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर थे। 2013 से 2015 तक उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 46 मैचों में 57 विकेट चटकाए हैं। जबकि 2016 से 2018 तक उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए 37 मैचों में 33 विकेट चटकाए हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications