आईपीएल 2019: 3 वजहों से चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन फिर जीत सकती है खिताब

चेन्नई सुपर किंग्स

3. अनुभवी और युवा खिलाड़ी

Ad
CSK Players

अगर हम आईपीएल में अनुभवी खिलाड़ियों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स का नाम सबसे ऊपर आता है। इस टीम में बहुत से अनुभवी खिलाड़ी हैं जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय और घरेलू टी20 स्तर पर अपना परचम लहराया है। इस टीम की अगुवाई करने वाले अनुभवी कप्तान और खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की उम्र 37 साल है। उनके पास आईपीएल में और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी का बहुत अनुभव है। इसके अलावा टीम में अम्बाती रायडू, दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर शेन वाटसन, जमैका के धाकड़ आलराउंडर ड्वेन ब्रावो, टी20 के हीरो कहे जाने वाले सुरेश रैना, गूगली मास्टर हरभजन सिंह, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज लेग-स्पिनर इमरान ताहिर, दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ऑक्शन में खरीदे गए मोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने वैश्विक स्तर पर अपना परचम लहराया है।

Ad

इसी के साथ युवा खिलाड़ियों की बात की जाय तो इस टीम में दीपक चहर, केएम आसिफ, शार्दूल ठाकुर जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं। दीपक चहर और शार्दूल ठाकुर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को भी खरीदा है।

अगर हम अनुभवी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो शेन वाटसन ने पिछले सीजन 2 शतक लगाकर यह दिखा दिया कि क्यों वो विश्व के नंबर 1 आलराउंडर कहे जाते थे। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज अंबाती रायडू ने भी पिछले सीजन शतक जड़ा था। इसके बाद उन्होंने एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी कर ली और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। फाफ डु प्लेसिस ने पिछले साल अधिक मैच तो नहीं खेल लेकिन उन्होंने प्लेऑफ के क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 62* की शानदार पारी खेलकर मैच जिताया था। जबकि सुरेश रैना ने भी पिछले सीजन 15 मैचों में 455 रन बनाए थे। खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पिछले सीजन 16 मैचों में 455 रन बनाए थे। उन्होंने पिछले सीजन अपने बल्लेबाजी से कई अहम मैच भी जिताये थे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications