डेविड वॉर्नर, एक ऐसा बल्लेबाज जिसने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों की रातों की नींद हराम कर रखी है
2. गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने के साथ ही उसे पढ़ने की क्षमता-
इस प्वाइंट को हम पिछले प्वाइंट से जोड़ सकते हैं | क्योंकि अगर बल्लेबाज को किसी भी गेंद की लेंथ को जज करना है तो उसे गेंदबाज की कलाई और वो गेंद कहां लाकर छोड़ता है उसे ध्यान से देखना होगा |
उदाहरण के लिए अगर गेंदबाज गेंद को पहले छोड़ता है तो गेंद फुल लेंथ होगी, उस हिसाब से बैट्समैन अपने शॉट खेल सकता है | डेविड वॉर्नर इस कला में माहिर हैं, वो गेंदबाज को बड़े ध्यान से देखते हैं, उसके हिसाब उनका फुटवर्क काम करता है |