5 कारण जो दर्शाते हैं कि डेविड वॉर्नर को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है

ability
3. गेंदबाज पर हावी होने की क्षमता-

impose

वॉर्नर हमेशा गेंदबाजों पर हावी होकर खेलते हैं | अपने टी-20 डेब्यू के साथ ही उन्होंने हमेशा खुलकर बल्लेबाजी की है, फिर चाहे वो टेस्ट क्रिकेट ही क्यों ना हो | टीम की स्थिति कैसी भी हो अगर उन्हें कमजोर गेंद मिलती है तो वे उसे सीमा रेखा के पार भेजने में संकोच बिल्कुल नहीं करते हैं | इसलिए गेंदबाज हमेशा दबाव में रहता है कि अगर उसने कमजोर गेंद की तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी | इससे गेंदबाज मानसिक रूप से दबाव में आ जाता है और अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी नहीं कर पाता है | अक्सर देखा गया है कि वॉर्नर टीम को तेज शुरूआत दिलाते हैं, इससे टीम का एक पेस सेट हो जाता है | वहीं इससे आने वाले बल्लेबाज भी दबाव में नहीं रहते हैं और वो अपना स्वभाविक गेम खेल सकते हैं |