काफी समय से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को स्पिन का अच्छा खिलाड़ी नहीं माना जाता था | लेकिन वॉर्नर के साथ ऐसा नहीं है, वो स्पिन को दबाने के लिए अपने पैरों का शानदार इस्तेमाल करते हैं | वो जब शॉट के लिए जाते हैं तो उनके मन में कोई दुविधा नहीं होती है | वॉर्नर लेंथ को भांप कर क्रीज का काफी अच्छे से इस्तेमाल करते हैं, जिससे उन्हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो जाता है| फ्रंटफुट और बैकफुट दोनों ही जगह से वो काफी अच्छा शॉट लगाते हैं | इसके अलावा वो कुछ रिवर्स हिट और स्विच हिट जैसे अजीबोगरीब शॉट भी खेलते हैं, जिससे विपक्षी कप्तान को फील्डिंग जमाने में भी काफी दिक्कत होती है |
Edited by Staff Editor