5 वजहें जो बताती हैं कि शिखर धवन को क्यों अभी भी कमतर आंका जाता है

#4 बड़ी शतकीय पारियां क्यों नहीं खेलते धवन?

वनडे मे शिखर के नाम पर कुल 13 शतक हो चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2015 विश्व कप में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 137 रनों का था। उनकी बल्लेबाज़ी की शैली को देखते हुए फ़ैन्स को उनसे बड़ी शतकीय पारियों की उम्मीद रहती है, जिस मामले में धवन अक्सर उन्हें निराश ही करते हैं। यहां पर भी हमें शिखर धवन की भूमिका को ध्यान में रखना चाहिए। धवन के साथी ओपनर रोहित शर्मा बड़ी पारियां खेलने में माहिर हैं। रोहित 5 बार 150 या इससे अधिक रनों की पारियां खेल चुके हैं, जिनमें 3 दोहरे शतक भी शामिल हैं। क्रिकेट एक टीम गेम है और धवन एक टीम मैन की भूमिका बख़ूबी अदा करते हैं।