5 वजहें जो बताती हैं कि शिखर धवन को क्यों अभी भी कमतर आंका जाता है

#1 मैदान पर गंभीरता को लेकर उठे सवाल

मैदान पर धवन के रवैये पर भी अक्सर सवाल उठाए जाते हैं। जहां एक तरफ फ़ैन्स इसे धवन का स्टाइल समझते हैं और काफ़ी पसंद करते हैं, वहीं दूसरी ओर आलोचक, मैच के दौरान धवन की इन हरकतों (उदाहरण के तौर पर शतक लगाने के बाद 'गब्बर' स्टाइल में हेलमेट और बैट दिखाना) को लापरवाही से जोड़कर देखते हैं। लापरवाही और बेपरवाही में बहुत बारीक फ़र्क होता है और धवन के लिए ग़लत अवधारणा बनाने वालों को इस पर विचार करना चाहिए। अपनी भावनाएं ज़ाहिर करने का सबका एक अलग तरीक़ा हो सकता है। आप बेशक किसी ख़ास तरीक़े से इत्तिफ़ाक़ न रखते हों , लेकिन उसे अनुचित ठहराना भी जायज़ नहीं। लेखकः अश्वित अभिराज अनुवादकः देवान्श अवस्थी

App download animated image Get the free App now