5 कारणों के महेंद्र सिंह धोनी को टी20 टीम से हट जाना चाहिए

Rahul
ss1
विकटों के बीच में रन लेना
ss2

हाल ही में श्रीलंका सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पुराने पैड को अलविदा बोलते हुए, नए बम्बू स्टिक्स वाले पैड का इस्तमाल करने का फैसला किया। जिनके कारण उन्हें घुटनों को मोड़ने और मूवमेंट करने में आसानी होगी लेकिन पहले वाले हल्के पैडों के मुकाबले यह पैड काफी भारी होंगे, जिसके जरिए उनके रन लेने की गति में भी गिरावट देखने को मिलेगी। धोनी जब पुराने पैड से रन लेते थे, तो वह दुनिया के सबसे तेज रन चुराने वाले बल्लेबाजों में से एक थे लेकिन ऐसा अब नहीं देखने को मिलेगा। वनडे क्रिकेट की तरह ही टी20 क्रिकेट में भी एक और दो रन महत्वपूर्ण होते है, इसलिए उन्हें अब टी20 क्रिकेट में अपनी रनिंग को मद्देनजर रखते हुए वनडे क्रिकेट की तरफ देखना जरुरी हो गया है।