#3 ऑस्ट्रेलियाई टीम का बुरा दौर
क्रिकेट के इतिहास में कोई भी टीम को इतनी कामयाबी नहीं मिली है जितनी की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हासिल की है। कंगारुओं ने अब तक 5 वर्ल्ड कप हासिल किए हैं। हांलाकि टी-20 में इस टीम का प्रदर्शन औसत रहा है लेकिन 50 ओवर के खेल में उनका दबदबा रहा है। हांलाकि हाल में हुई बॉल टैंपरिंग की घटना ने इस टीम के मनोबल को तोड़कर रख दिया है। ऑस्ट्रेलिया के 2 सबसे मज़बूत बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर एक साल का प्रतिबंध लग गया है। भले ही वो वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट में वापसी कर लेंगे, लेकिन अपने पुराने फ़ॉम में वापस आना इतना आसान नहीं होगा। हांलाकि टीम में क्रिस लिन जैसे बल्लेबाज़ मौजूद हैं लेकिन वॉर्नर और स्मिथ की जगह कोई और नहीं ले सकता।
Edited by Staff Editor