#4 मॉर्गन की कप्तानी
इस बात में कोई शक नहीं कि ईयॉन मॉर्गन इस वक़्त सीमित ओवर के खेल के लिए विश्व के सबसे बेहतरीन कप्तान हैं। 2015 से लेकर अब तक जिस तरह से उन्होंने टीम को तैयार किया है वो क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। वो अपनी टीम में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं जो इंग्लैड के प्रदर्शन में साफ़ देखा जा सकता है। इस टीम में क्रिस वोक्स, एलेक्स हेल्स और टॉम कुर्रन जैसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों के खेल में सुधार देखने को मिला है। मॉर्गन ने अपने बल्लेबाज़ों से कहा है कि वो बिना डरे बल्लेबाज़ी करें, जिसकी वजह से इस टीम में कई विस्फोटक बल्लेबाज़ उभर कर सामने आए हैं। हांलाकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में इंग्लैंड को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे से सीरीज़ में इस टीम ने अपनी लय वापस पा ली थी।