#5 पॉवरप्ले ओवर्स
इंग्लैंड की टीम में कई तेज़ शॉट लगाने वाले बल्लेबाज़ों को उदय हुआ है, ऐसे में इस टीम के लिए पावरप्ले ओवर्स काफ़ी अहम हैं। जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स हेल्स और जेसन रॉय जैसे बल्लेबाज़ टीम के रन रेट को 10 के पार बनाए रखते हैं। पावरप्ले में ही मैच का आधा नतीजा तय हो जाता है। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ पहले 10 ओवर में 80 से 100 रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं जिससे 320 से लेकर 330 तक के स्कोर को छुआ जा सकता है। लेखक- अभिषेक अनुवादक – शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor