#3 चेन्नई के खिलाड़ियों को मौका
Ad

आईपीएल के पहले सत्र से ही महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान हैं। उन्होंने चेन्नई टीम के कई ऐसे खिलाड़ियों को भारतीय टीम में खेलने का मौका दिया जिन्हें लेकर विवाद हुआ। मनप्रीत गोनी, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, सुदीप त्यागी, पवन नेगी जैसे खिलाड़ियों को आईपीएल के एक-दो अच्छे प्रदर्शन के बाद धोनी ने भारतीय टीम में जगह दे दी।
ये सभी खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। इसके अलावा शुरुआत में धोनी द्वारा रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह देने पर भी सवाल खड़े हुए थे। वहीं अम्बाती रायडू को अच्छे प्रदर्शन के बाद भी भारतीय टीम में आने के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ा था।
Edited by Mayank Mehta