2017 की आईपीएल नीलामी में गुजरात ने सिर्फ 1 विदेशी खिलाड़ी को खरीदा और वो हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय। जब इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर थी, तो उस समय जेसन रॉय ने इंग्लैंड के लिए एक आक्रामक ओपनर की भूमिका निभाई थी। इसके अलवा 2016 वर्ल्ड टी 20 में इंग्लैंड को फाइनल तक पहुंचाने में भी रॉय ने अहम योगदान दिया था। लॉयंस ने नीलामी में रॉय को उनकी बेस प्राइज में खरीदा था। लॉयंस के पास 3 विदेशी ओपनर हैं, जो प्लेइंग इलेवन में खेलते हैं। जिनमें ब्रैंडन मैकुलम. ड्वेन स्मिथ और आरोन फिंच शामिल हैं। इन तीनों के पास आईपीएल में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। लिहाजा जेसन रॉय को शामिल करने का बाद अब प्लेइंग इलेवन में आपके पास 4 ओपनर बल्लेबाज हो गए हैं। चारों की अच्छे बल्लेबाज हैं ऐसे में किसे बाहर निकालें इसे लेकर टीम मैनेजमेंट को माथापच्ची करनी पड़ती है, और गुजरात के लिए समस्या ये है कि ये चारों ओपनर्स मिडिल ऑर्डर में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते, जितना बतौर ओपनर करते हैं। जाहिर है ऐसे में गुजरात का बैटिंग ऑर्डर असंतुलित नजर आता है और जेस रॉय को शामिल करने के बाद टीम मैनेजमेंट का काम और ज्यादा मुश्किल हो गया है।