आईपीएल के ज्यादातर मुकाबले हाई स्कोरिंग होते हैं क्योंकि पिचें बैटिंग फ्रेंडली हैं, लेकिन लॉयंस अबतक इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं। चार विदेशी ओपनर्स शामिल करने के बाद गुजरात का टॉप ऑर्डर तो मजबूत हुआ है। वहीं नंबर 3 पर सुरेश रैना बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं, जो आईपीएल के टॉप बल्लेबाजों में शुमार हैं, लेकिन गुजरात के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है उनका मिडिल ऑर्डर।
गुजरात के पास मंझा हुआ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नहीं है, जो टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सके। जिसकी वजह से वो विदेशी ओपनर बल्लेबाजों को मिडिल ऑर्डर में खिला रहे हैं। टॉप ऑर्डर बल्लेबाज को अपने गेम को डेथ ओवर के मुताबिक ढालने में दिक्कत हो रही है।
दिनेश कार्तिक और ड्वेन ब्रावो भी गुजरात के मिडिल ऑर्डर का हिस्सा हैं, लेकिन आप उनके भरोसे हमेशा मैच नहीं जीत सकते। गुजरात के पास जेम्स फॉकनर अच्छा विकल्प हैं, लेकिन अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो किसी दूसरे डिपार्टमेंट से किसी को बाहर बैठना होगा।
2017 आईपीएल नीलामी में लॉयंस को ऐसे बल्लेबाज पर निवेश करना चाहिए था, जो डेथ ओवर्स में टीम के लिए बड़े रन स्कोर करने की क्षमता रखता हो।