ऑलराउंडर्स किसी भी टीम की सबसे बड़ी ताकत होते हैं। टीम में ऑलराउंडरों के होने से कप्तान के पास ज्यादा विकल्प होते हैं। गुजरात के पास ड्वेन ब्रावो और जेम्स फॉकनर के रुप में दो अहम ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, लेकिन विदेशी खिलाड़ी होने की वजह से इन दोनों में किसी एक के लिए ही टीम में जगह बनती है।
दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जा सकता। पिछले काफी समय से रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी में निखार आया है लेकिन जडेजा ने पिछले लंबे समय से टीम इंडिया के लगातार क्रिकेट खेली है और वो चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी होंगे।
लिहाजा हो सकता है जडेजा इस आईपीएल में अपनी बेस्ट फॉर्म में ना हों। ऐसे में गुजरात को जडेजा के कवर के तौर पर एक और खिलाड़ी को चुनना चाहिए था। 2017 आईपीएल ऑक्शन टीम मैनेजमेंट के पास मौका था, एक ऐसे ऑलराउंड को टीम में शामिल करने का, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ समय पड़ने पर अपनी टीम के लिए विकेट भी निकाल सके।