2013 में बड़ौदा की ओर से फॉर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने के बावजूद, हार्दिक पांड्या ने अब तक महज 16 मैच खेले हैं। वास्त में, हार्दिक पांड्या 2015 आईपीएल में मुम्बई इंडियंस की ओर से कुछ बेहतरीन पारी खेलने से पहले तक कोई खास पहचान नहीं बना पाए थे। इसके अलावा, उनका घरेलू क्रिकेट में अब तक का सबसे चर्चित प्रदर्शन 2016 सईद मुश्ताक अली टी20 मुकाबला रहा है। फॉर्स्ट क्लास क्रिकेट में, वो एक स्टार खिलाड़ी के तौर पर अपनी पहचान बनाने में नाकाम रहे और अब तक उन्होंने लगभग 28 की औसत से 727 रन बनाए जबकि 22 विकेट झटके। टेस्ट क्रिकेट में जगह बनाने के लिए किसी भी खिलाड़ी का फॉर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन जरुरी होता है। जबकि अगर कोई ये स्टेप पूरा नहीं करता, तो उस स्थिति में वो उसका दूसरे पक्ष में बेहद शानदार और प्रतिभाशाली खिलाड़ी होना अनिवार्य है। हालांकि, हार्दिक पांड्या के मामले में दोनों ही बातें नहीं हैं, इसलिए इस वक्त हार्दिक को टेस्ट टीम में जगह मिलना थोड़ा जल्दबाजी लग रहा है।