हार्दिक पांड्या का चयन कई सवाल खड़े करता है क्योंकि घरेलू क्रिकेट में जो खिलाड़ी सबसे अच्छी फॉर्म और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी अनदेखी की गई है। जिसमें सबसे प्रतिष्ठित नाम अगर कोई है तो वो है हिमाचल के ऑलराउंडर ऋषि धवन। भारतीय घरेलू क्रिकेट जगत में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी ऋषि धवन हैं जो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं,40 से ज्यादा की बैटिंग औसत के अलावा उन्होंने 55 फॉर्स्ट क्लास मैचों में 200 विकेट चटकाए हैं। हालांकि उनको सीमित ओवर के खेल में अभी तक कई मौके दिए गए हैं, लेकिन चयनकर्ताओं को उन्हें क्रिकेट के लम्बे फॉर्मेट में आजमाना चाहिए। बल्कि टेस्ट क्रिकेट में पांड्या के बड़ौदा टीम के साथी खिलाड़ी इरफान पठान सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर के मामले में हार्दिक से बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। लेकिन सेलेक्टर्स ने मुम्बई इंडियंस के इस खिलाड़ी पर ज्यादा भरोसा जताते हुए उन्हें ही मौजूदा समय में भारतीय टेस्ट टीम के लिए सबसे ज्यादा बेहतर समझा।