हार्दिक पांड्या को अगर जिब्बावे और बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी जाती तो शायद ये फैसला ठीक होता लेकिन इंग्लैंड जैसी ताकतवर विरोधी के खिलाफ जिसने आखिरी बार भारत दौरे पर टीम इंडिया को मात दी, उस मजबूत टीम के खिलाफ टेस्ट में मौका देना भारी पड़ सकता है। आमतौर पर बड़ौदा ऑलराउंडर की बल्लेबाजी तकनीक भी काफी प्रभावशाली नहीं दिखाई दी है, वहीं गेंदबाजी के मामले में भी वो खुद को साबित करने में नाकाम ही रहे हैं। कमजोर विरोधी के खिलाफ हार्दिक के इन पहलूओं का खुलासा शायद नहीं होता लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उनको काफी संघर्ष करना पड़ सकता है। जैसे कि, अपने घरेलू मैदान पर हावी रहनी वाली भारतीय टीम के लिए इस सीरीज में हार्दिक पांड्या एक कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं।
Edited by Staff Editor