निचले क्रम में रविचंद्रन अश्विन और रिद्धिमान साहा ने काफी उपयोगी पारियां खेली हैं। दोनों ने कई मौकों पर भारतीय टीम को संभाला है। लेकिन हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज का टैलेंट नंबर 8 पर वेस्ट करना सही नही है। वनडे और टी-20 क्रिकेट में उन्होंने काफी अच्छी पारियां खेली हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में नंबर 8 पर भेजकर उनके टैलेंट को वेस्ट किया जा रहा है। अगर पांड्या नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आएं तो वो काफी रन बना सकते हैं। ज्यादा निचले क्रम में आने की वजह से टीम के पास विकेट काफी कम रह जाते हैं और उन्हे दूसरी तरफ से अच्छा साथ नही मिल पाता है। ऐसा नही है कि पांड्या सिर्फ आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं बल्कि जरुरत पड़ने पर वो टीम को साथ लेकर भी चल सकते हैं। इसलिए नंबर 6 की जगह उनके लिए एकदम सही है।
Edited by Staff Editor