5 वजहों से हार्दिक पांड्या को टेस्ट मैचो में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए

3.निचले क्रम को साथ लेकर चल सकते हैं
cbea5-1501684981-800

अगर पांड्या को नंबर 6 पर बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो वो निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ पारी को आगे बढ़ा सकते हैं। वो निचले क्रम के बल्लेबाजों को आगे लेकर चल सकते हैं। टीम के पास साहा, अश्विन और जडेजा के रुप में अच्छे ऑलराउंडर बल्लेबाज हैं लेकिन टीम को एक ऐसा प्लेयर चाहिए जो विपरीत परिस्थितियों में धैर्य के साथ पिच पर डटा रह सके। ऐसा बल्लेबाज जो खुद तो रन बनाए ही साथ ही अपने साथी बल्लेबाज को भी खिलाए। इससे टीम की बल्लेबाजी में और गहराई आएगी। हालांकि पांड्या जिस तरह के बल्लेबाज हैं उसे देखकर लगता नही कि वो टीम को साथ लेकर चल सकते हैं लेकिन नंबर 6 पर उन्हे मौका देकर आजमाया जरुर जा सकता है। पांड्या सिंगल और डबल के साथ पारी को आगे बढ़ा सकते हैं और जरुरत पड़ने पर आक्रामक पारी भी खेलने में सक्षम हैं।