बहुत से क्रिकेटरों के बारे में कई बार गलत अवधारणा बन जाती है। अगर आप सोचते हैं कि हार्दिक पांड्या केवल चौके-छक्के लगाकर तेजी से 20 से 30 रन ही बना सकते हैं तो ये बिल्कुल गलत है। वनडे मैचो में अब तक हार्दिक पांड्या ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। चौके-छक्कों के अलावा उन्होंने बड़ी पारियां भी खेली हैं। 17 वनडे मैचो में 41.28 की औसत से पांड्या अब तक 289 रन बना चुके हैं। उन्होंने 135.04 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं। ये आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि उनके अंदर कितनी प्रतिभा है। ऐसा नही है कि पांड्या ने केवल रन ही बनाए है। बल्कि इस दौरान उनका कॉन्फिडेंस लेवल भी काफी अच्छा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेली उनकी तूफानी पारी को कोई नही भुला सकता है। अकेले उन्होंने पाकिस्तानी खेमे में खलबली मचा दी थी। यही वजह है कि पांड्या अगर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे तो उनकी काबिलियत का ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा। ये उनकी प्रतिभा से न्याय होगा। लेखक-दीप्तेश सेन अनुवादक-सावन गुप्ता