#2. धोनी का बल्लेबाज़ी फॉर्म
महेंद्र सिंह धोनी का बल्लेबाज़ी फॉर्म जिसके बारे में हर कोई जानता है, लेकिन उस पर कोई बात नहीं करना चाहता है। जब धोनी की बल्लेबाज़ी को लेकर बात की जाती है, तो यह कहा जाता है, कि टीम में उनके होने से काफी लाभ होता है और गेंदबाज़ो को मैच के दौरान धोनी से काफी महत्तवपूर्ण सलाह भी मिलती है। जिस वजह से उनकी बल्लेबाज़ी को लेकर अधिक सवाल नहीं हो पाते।
लेकिन जिस तरह से पहले धोनी मैच को फिनिश करते है वह काबिलियत अब उनमें नहीं दिखाई दे रही है, पिछले काफी समय से जो टीम के लिए भी एक चिंता का कारण बनी हुई है, जिस कारण उनके विकल्प की तलाश की जा रही है। धोनी जिस समय कप्तान बने थे, वह आज के धोनी को टीम से ज़रूर ड्राप कर देते लेकिन कोहली एक कप्तान के रूप में धोनी से काफी अलग है और साथ ही यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी विश्वकप भी है।
पिछले आईपीएल सीज़न में धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जिस तरह से बल्लेबाज़ी की थी, उससे सभी को पुराने धोनी की याद गई थी और यदि कुछ ऐसा ही वह इस बार भी करने में कामयाब हो जाते है, तो विश्वकप खेलने वाली बाकी सभी टीमों के लिए एक चिंता का कारण जरूर बन जाएगा और धोनी के फॉर्म में आ जाने भारतीय टीम के उपरी क्रम को और भी अधिक मजबूती मिल जाएगी।