#4. कुलदीप का साथ कौन देगा
इंग्लैंड में हुई साल 2017 की चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान से भारतीय टीम को मिली हार के बाद से टीम ने जो बड़ा बदलाव किया वह 2 लेग स्पिनरो को शामिल करना रहा, जिन्होने उस समय से अभी तक लगभग सभी देशो के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए टीम की जीत में अहम् भूमिका अदा की।
ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और बाकी सभी देशो के अच्छे बल्लेबाज़ इन दोनो ही स्पिनरो के खिलाफ खेलते हुए असहज़ दिखाई दिए जिस कारण भारतीय टीम इनके खिलाफ लिमिटेड ओवरो की सीरीज़ जीतने में भी कामयाब रही।
लेकिन पिछले साल हुए एशिया कप के दौरान हार्दिक पांड्या के चोटिल हो जाने के बाद टीम में उनकी जगह पर रविन्द्र जडेजा को शामिल किया जो बल्ले से भी निचले क्रम में योगदान दे सके जिस कारण चहल जो कुलदीप के जोडीदार के रूप मे काफी अच्छा कर रहे थे, उन्हें जडेजा के ऑलराउंडर प्रदर्शन के कारण अंतिम एकादश में तरज़ीह मिली।
जिस कारण अब टीम के सामने यह सबसे बड़ा प्रश्न है, कि विश्वकप में कुलदीप के उनके जोड़ीदार के रूप में किस स्पिनर को खिलाना अधिक सही होगा और आईपीएल का 12 वां सीज़न जडेजा और चहल के लिए इसमें काफी कारगर साबित होने वाला।