#5. कौन निभायेगा ऑलराउंडर की भूमिका
आखिर विश्वकप में भारतीय टीम के लिए ऑलराउंडर की भूमिका कौन सा खिलाड़ी निभायेगा ? क्या हार्दिक पांड्या या केदार जाधव या फिर रविन्द्र जडेजा यदि तीन विकल्पो को देखा जाए तो। लेकिन यदि पिछले प्रदर्शन पर गौर किया जाए तो कप्तान कोहली की ऑलराउंडर के रूप में पहली पसंद के रूप में या तो हार्दिक पांड्या रहे हैं, या केदार जाधव। यदि भारतीय टीम का मध्यक्रम उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सका और रायडू के साथ धोनी का फार्म ठीन नहीं चला तो टीम को 5 प्रमुख गेंदबाजो के साथ मैच में उतरना पड़ेगा ताकी इंग्लैंड की सपाट विकेटो पर विरोधी टीम को कम से कम रनों पर रोका जा सके।
जिस कारण हम रवींद्र जडेजा की वापसी को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते है साथ ही क्रुणाल पांड्या ने भी टीम के लिए टी 20 में खेलते हुए ऑलराउंडर के रुप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इस समस्या को कोहली विश्वकप से पहले दूर करना चाहेंगे जिस कारण आईपीएल इन में यह सभी ऑलराउंडर खिलाडियों के लिए विश्वकप की टीम में जगह बनाने का एक सुनहरा अवसर भी साबित हो सकता है।