#) टीम का चयन
दूसरे टेस्ट में भारत की टीम को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव कर सभी को चौंका दिया। उमेश यादव की जगह टीम में शामिल किए गए कुलदीप यादव के चयन ने काफी हैरान किया। पिच और मौसम को देखते हुए भी भारत ने अपनी टीम में दो स्पिनर्स को मौका दिया। इसके अलावा शिखर धवन की जगह चेतेश्वर पुजारा को शामिल किया गया। भारत का यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ, क्योंकि विकेट से तेज गेंदबाज को काफी मदद मिल रही थी। रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव दोनों ही विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हुए, साथ में रनों की रफ्तार को भी नहीं रोक पाए। अश्विन ने 19 ओवरों मे जहां 58 रन दिए, तो कुलदीप ने 9 ओवर में 44 रन दिए।
Edited by Staff Editor