England vs India: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार के 5 कारण

#) अहम मौकों का फायदा नहीं उठा पाना

पहली पारी में 107 रनों पर आउट होने के बाद भारत ने इंग्लैंड का स्कोर 131-5 कर दिया था। मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और उन्हें इशांत शर्मा और हार्दिक पांड्या का भी अच्छा साथ मिला। भारत के पास मौका था कि वो मेजबान टीम को 180 के अंदर आउट करके मैच में वापसी करें। हालांकि जॉनी बैर्स्टो और क्रिस वोक्स ने शानदार साझेदारी करते हुए भारत को दबाव में डाला। बैर्स्टो भले ही अपने शतक से चूक गए, लेकिन वोक्स ने शानदार शतक लगाया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 289 रनों की बढ़त हासिल की और उसके बाद भारत मैच में वापस नहीं आया और दूसरी पारी में महज 130 रनों पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई।