Ad
धोनी की उम्र भले ही 36 साल के हो गई है लेकिन वो आज भी टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक है। अपनी फिटनेस के चलते वो आज भी कई युवा खिलाड़ियों को मैदान में मात दे सकते है । इसी साल एनसीए बैंगलोर में फिटनेस के लिए आयोजित हुए यो-यो टेस्ट में धोनी ने शीर्ष 5 खिलाड़ियों में जगह बनाई थी। वही इसी टेस्ट में अन्य सीनियर खिलाड़ी युवराज ओर सुरेश रैना फेल हो गए थे। बढ़ती उम्र ने धोनी की फिटनेस पर कोई प्रभाव नहीं डाला है और उनकी फिटनेस को देख कर लगता है वो 2019 तक आराम से खेल सकते हैं।
Edited by Staff Editor