Ad
धोनी ने टी-20 की कप्तानी भले ही साल के शुरुआत में ही छोड़ दी थी लेकिन मैदान में उनकी सक्रियता देख कर कोई नहीं कह सकता है वो कप्तान नहीं हैं। मैच में कई बार हम देख चुके हैं कि धोनी बहुत सारे मौकों पर फील्डिंग सजाते हुए नज़र आते है। साथ ही कप्तान कोहली को मैच दौरान भी बातचीत देते हुए नज़र आ जाते हैं। मैच के अंतिम ओवरों में जब कोहली जब फील्डिंग करने बाउंड्री पर चले जाते है तब धोनी ही कप्तान की भूमिका निभा रहे होते है। टीम के कप्तान कोहली खुद कह चुके है जब भी में धोनी से कोई सलाह लेता हूं तो 10 में से 9 बार उनकी राय सही साबित हुई है। धोनी आज भी विश्व के सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ियों में में एक हैं और उनका टीम में होना काफ़ी महत्वपूर्ण है। लेखक- राजदीप पुरी अनुवादक- ऋषिकेश सिंह
Edited by Staff Editor