इन 5 वजहों से भारत को इंग्लैंड-बांग्लादेश की सीरीज़ पर क़रीबी नज़र रखनी चाहिए

नवम्बर के पहले हफ्ते में भारत के दौरे पर इंग्लैंड की टीम आ रही है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। वहीं इंग्लैंड अभी बांग्लादेश से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है। बांग्लादेश ने इससे पहले अपना आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका से खेला था। साथ ही उन्होंने वनडे में बेहतर खेल दिखाया है। इसलिए बड़े फॉर्मेट में भी उनसे काफी उम्मीदें हैं। हालाँकि इंग्लैंड के चांस ज्यादा हैं। लेकिन इंग्लैंड जल्द ही भारत के दौरे पर होगा इस वजह से उसके लिए भारतीय उपमहाद्वीप में खेलना काफी फायदे का सौदा है। इसी वजह से भारतीय टीम को भी इस सीरीज पर करीबी नजर रखनी चाहिए, ये रहे वह 5 कारण: ख़तरनाक अंग्रेज़ खिलाड़ी को पहचानने के लिए इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच चल रहे इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को ये देखने की जरूरत है कि कौन सा अंग्रेज बल्लेबाज़ या गेंदबाज़ वहां अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। जो आगामी सीरीज में हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे क्रिकेटर की पहचान करने के बाद टीम प्रबंधन के लिए रणनीति बनाने में आसानी हो जाएगी। इससे हमें 5 टेस्ट मैचों की सीरीज जो 9 नवम्बर से शुरू हो रही में उस खतरे से निपटने में मदद मिल सकती है। इंग्लैंड की कमजोरी को समझना ये बेहद ही महत्वपूर्ण चीज है, जिस पर हर टीम काम करती हैं। इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट से हम इंग्लैंड की कमजोरी को भांप सकते हैं। क्योंकि बंगलादेशी टीम टेस्ट में उतनी अच्छी नहीं मानी जाती है। इस वजह से इंग्लैंड की कमजोरी का उजागर हो सकता है। ऐसे में भारतीय टीम प्रबन्धन और कोच को इंग्लैंड की कमजोरी पर काम करना चाहिए। जिससे आगामी सीरीज में उनकी कमजोरी का फायदा उठाने में हम कामयाब हो पायें। हर खिलाड़ी के लिए अलग प्लान बनाना इंग्लैंड की टीम टेस्ट में काफी मजबूत मानी जाती है। इसलिए भारतीय टीम प्रबन्धन को उनके सभी खिलाड़ियों का एनालिसिस करके प्लान बनाना चाहिए। उनके गेंदबाजों और बल्लेबाजों से कैसे पेश आना है इसके लिए ये जरूरी है। इसलिए भारतीय टीम को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच चल रहे टेस्ट पर नजदीकी निगाह रखनी चाहिए। जिससे आगामी सीरीज की सफल रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। कुक एंड कंपनी के प्लान को समझने के लिए इंग्लैंड-बांग्लादेश सीरीज इस मायने में भी भारतीय टीम के लिए अहम है कि अंग्रेज टीम किस तरह के प्लान बांग्लादेश पर अप्लाई करती है। क्योंकि बांग्लादेश के पास कई बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ अनुभवी हैं। जो इंग्लैंड के कप्तान कुक को भी पता है। बांग्लादेश भारतीय उपमहादीप में आता है इसलिए यहाँ की पिचें भी भारत से मिलती जुलती हैं। जिससे इंग्लैंड की रणनीति जो आज बांग्लादेश के खिलाफ है। वही भारतीय टीम के खिलाफ भी हो सकती है। अंग्रेज़ बल्लेबाज़ स्पिन कैसा खेल रहे हैं इंग्लैंड का रिकॉर्ड स्पिनरों के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है। इसलिए बांग्लादेश में अंग्रेज टीम किस तरह स्पिन आक्रमण को खेलती है। इस पर भी भारतीय टीम को नजर रखनी होगी। उनका कौन सा बल्लेबाज़ स्पिन के खिलाफ अच्छा खेलता है और कौन सा असहज रहता है। इसका फायदा आश्विन एंड कंपनी को मिल सकता है। साल 2012 में इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ स्पिन का बेहतरीन इस्तेमाल किया था। उन्होंने बड़ी चतुराई से अपने स्पिन गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था। ऐसे में इस बार भी वह अपना प्लान बना रहे हैं। जिससे वह भारतीय टीम को उन्हीं के तीर से पस्त करने की कोशिश करेंगे। लेखक-अभिनव मेसी, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications