5 कारण जिनकी वजह से टीम इंडिया को इशांत शर्मा की कमी खलेगी

ishant-s-1474374345-800

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वृहस्पतिवार से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में 28 वर्षीय तेज गेंदबाज़ इशांत शर्मा नहीं खेल पाएंगे। वह अभी तक चिकनगुनिया से पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। हालांकि वह फैन्स के बीच उतना लोकप्रिय नहीं है। लेकिन कप्तान कोहली और टीम इंडिया के लिए वह काफी मायने रखते हैं। इशांत शर्मा की कमी भारतीय टीम को खलेगी, इसकी 5 वजह कुछ इस तरह हैं: #1 एक तेज गेंदबाज़ का खोना ईशांत शर्मा भले ही दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन वह भारत के लिए बेहतरीन उपयोगी गेंदबाज़ हैं। वह ज़हीर के जाने के बाद भारतीय टीम के लीड गेंदबाज़ रहे हैं। अपने कंधे की जिम्मेदारी वह बखूबी निभाते रहे हैं। ऐसे में उनका जाना भारतीय टीम के लिए बड़ा नुकसान है। उनकी जगह पर उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के कन्धों पर ज़िम्मेदारी बढ़ गयी है। जो नयी गेंद से विपक्षी टीम पर हावी होने की कोशिश करेंगे। जिससे स्पिनरों को दबाव बनाने में मदद मिलेगी। #2 नई गेंद संभालने की ज़िम्मेदारी replacement-ishant-1474374317-800.png इशांत शर्मा टेस्ट में भारत के सलामी तेज गेंदबाज़ रहे हैं, उनकी गेंदें दाहिने और बाएं हाथ के बल्लेबाजों से दूर जाती हैं। इसके अलावा उनकी हाइट से उन्हें अतिरिक्त उछाल भी मिलता है। इशांत की गैरमौजूदगी में नई गेंद की जिम्मेवारी उमेश, भुवी और शमी के कन्धों पर होगी। लेकिन नई गेंद फेंकने के दौरान जो जोड़ी होगी वह नई होगी। शमी अभी जल्द ही चोट से उबरकर टीम में शामिल हुए हैं। ऐसे में भुवी नई गेंद की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं। उनका साथ उमेश देंगे। ऐसे में अगर शुरू में विकेट नहीं निकला तो ये विपक्षी टीम को अच्छी शुरूआत मिल सकती है। #3 तेज गेंदबाज़ी विभाग में नए गेंदबाज़ की जरूरत ishant-sh-1474374131-800 भारत की विकेटों पर जो स्पिन फ्रेंडली होती हैं, तेज गेंदबाज़ी के लिए मुफीद नहीं मानी जाती हैं। ऐसे में तेज गेंदबाजों के लिए लबे स्पेल फेंकने में खासी मशक्कत करनी होती है। इशांत शर्मा इस मामले में अच्छे गेंदबाज़ थे। वह जरा सी भी पिच की मदद का फायदा उठा लेते हैं। इसके अलावा वह लम्बे स्पेल भी करने में माहिर हैं। उन्होंने 25 होम टेस्ट मैचों में मात्र 63 विकेट लिए हैं लेकिन उनकी इकॉनमी 3 ही रही है। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। इस जगह को भरने के लिए स्पिनरों को लम्बे स्पेल करने होंगे। साथ ही शमी और उमेश को ज्यादा पेस का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा भुवी जिन्होंने टेस्ट में अभी ज्यादा मैच भारत के लिए नहीं खेले हैं। उन्हें इस बात का ख्याल रखना होगा। #4 अनुभवहीन तेज आक्रमण umesh-yadav-1474374366-800 इशांत शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम को भुवनेश्वर कुमार, शमी और यादव में से ही चुनना है। ये सभी गेंदबाज़ काफी अनुभवहीन हैं। ऐसे में टीम 3 तेज और 2 स्पिन कॉम्बिनेशन के साथ जा सकती है। इशांत के पास 72 टेस्ट मैचों का अनुभव है जबकि टीम इंडिया के बाकी सभी खिलाड़ियों ने 50 से भी कम टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं भुवी और शमी ने तो मिलाकर 49 टेस्ट खेले हैं। शमी ने 16 टेस्ट खेले हैं, इसके अलावा हाल ही में वह चोटिल होकर लौटे हैं। वहीं भुवी और उमेश भारतीय टीम के नियमित सदस्य भी नहीं रहे हैं। #5 न्यूज़ीलैंड को मिलेगा फायदा ? is-sh-1474374422-800 न्यूज़ीलैंड की टीम इस बार भारत में टेस्ट सीरीज के लिए स्पिनरों को ज्यादा तरजीह दे रही है। लेकिन इशांत शर्मा उनके खिलाफ ज्यादा सफल गेंदबाज़ रहे हैं। ऐसे में उन्हें काफी फायदा मिल सकता है। इशांत शर्मा भले ही जितना न्यूज़ीलैंड में उनके खिलाफ सफल रहे हैं उतना सफल भारत में नहीं रहे हैं। लेकिन हाल के उनके टेस्ट प्रदर्शन को देखते हुए। वह काफी खतरनाक साबित हो सकते थे। इशांत ने कीवी टीम के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों में 25.6 के औसत से 30 विकेट लिए हैं। ऐसे में केन विलियमसन की टीम इशांत की गैरमौजूदगी का फायदा मिलने वाला है। हमें उम्मीद इशांत जल फिट होकर टीम में वापस आये और अपने पसंदीदा विपक्षी टीम के खिलाफ खेले। लेखक – श्रीहरी, अनुवादक-जितेंद्र तिवारी