चोट की वजह से भुवनेश्वर कुमार भले ही पहले 3 टेस्ट मैचों से बाहर हो गये हैं लेकिन बावजूद भी भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है। इशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने भारत के लिए पिछले कुछ समय से लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। इशांत शर्मा ने हाल ही में काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के लिए जबरदस्त गेंदबाजी की है और उन्हें इंग्लैंड की कंडीशन का अच्छा अनुभव है। 2014 वाले उमेश यादव के पास गति तो थी लेकिन उनकी लाइन लेंथ काफी खराब थी लेकिन 2018 वाले उमेश यादव के गति के साथ लाइन लेंथ है और उन्हें पता है कि बल्लेबाजों को की तरह आउट करना है। इसके अलावा टीम के पास हार्दिक पांड्या जैसा ऑलराउंडर है जिसकी तलाश काफी वर्षो से थी। पिछले दौरे में टीम के पास स्टुअर्ट बिन्नी थे और उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। हार्दिक बिन्नी से बिल्कुल अलग तरीके के खिलाड़ी है। वह गेंद और बल्ले दोनों से एक जैसा खेल दिखा सकते हैं।