अब तक टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की धरती पर 10 पारियों में कोहली के बल्ले से मात्र 134 रन निकले हैं। इसमें न कोई शतक शामिल है और न ही कोई अर्धशतक लेकिन जॉन पॉवेल ने कहा है “अगर आप मुझे कल जानते थे, तो आज मिलने पर कृपया ये नहीं सोचे कि यह वही इंसान है।” यह लाइन भारतीय कप्तान विराट कोहली पर बिल्कुल फिट बैठती है। 2014 के कोहली और आज के कोहली में जमीन आसमान का अंतर है। इस सीरीज के बाद से अभी तक कोहली ने 55 पारियों में 61 की शानदार औसत से 3200 रन बनाये हैं। इसमें पिछले दो सालों में लगाये गए 6 दोहरे शतक भी शामिल हैं। कोहली अगर अपना हालिया फॉर्म बरकरार रखते हैं तो इंग्लैंड टीम के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है।
Edited by Staff Editor