5 कारण जिसकी वजह से विराट कोहली भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान बन सकते हैं

02653-1509876597-800
#3. कड़े फैसले लेने में सक्षम
ca48b-1509876724-800

कोहली से पहले टीम के कप्तान रहे सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, धोनी या अनिल कुंबले सभी की कप्तानी में कोई ना कोई विवाद हुआ ही है, जिस वजह से उनकी कप्तानी पर भी उंगलियां उठी हैं। कोहली अपने आक्रामक कप्तानी के लिए जाने जाते है और यह बात सभी को पता है कि कप्तानी के दौरान वो अपनी भावनाओं को खुलकर दिखाते भी हैं खासकर आईपीएल के मैचों में। लेकिन, कोहली की कप्तानी में भी विवाद कम नहीं हुए हैं लेकिन इस मामले में कोहली बाकी कप्तानों से आगे दिखते हैं। उन पर जब भी मीडिया, खेल प्रशंसक या पूर्व खिलाड़ी उंगली उठाते हैं या कोई विवाद पैदा होता है, इसका असर उनके खेल पर कभी नहीं दिखता। कोहली कड़े फैसले लेने में कभी हिचकते नहीं है। यह बात इसी से प्रमाणित हो जाती है कि कोहली और टीम प्रबंधन ने मिलकर रविचंद्रन अश्विन, युवराज सिंह, सुरेश रैना और रविन्द्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को सीमित ओवरों की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इन सब के बावजूद कोहली ने अपने या टीम किसी के प्रदर्शन में कोई गिरावट नहीं आने दी। यहां तक की कुंबले विवाद के बाद भी इसका असर टीम के प्रदर्शन पर बिल्कुल नहीं दिखा।