5 कारण जिनसे विराट ने शानदार कप्तान के तौर पर आगाज किया

CRICKET-IND-NZL

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर विराट कोहली ने भारतीय टीम को विश्व क्रिकेट की टेस्ट रैंकिंग में पहले नम्बर पर पहुंचा दिया है। अभी भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर 10 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसको देखते हुए ये कहा जा सकता है कि अभी कुछ दिन भारत नम्बर वन पॉजिशन पर कायम रहेगा। ये सफर इतना आसान नहीं था और विराट कोहली और उनकी युवा ब्रिगेड को भारतीय टीम को शीर्ष पर पहुंचाने के लिए श्रेय देना चाहिए। धोनी के संन्यास लेने के बाद कोहली ने शानदार तरीके से पूरी टीम को संभाला। धोनी ने अपने इस फैसले से सबको चौंका दिया था लेकिन कोई भी मुश्किल अपने साथ मौके लेकर आती है और विराट ने इसी सही साबित किया है। विराट कोहली के कप्तान के रूप में शानदार करियर के आगाज के पीछे कई कारण रहे हैं: #1 एक ऐसा कप्तान जो खुद मोर्चा संभाले कोहली के बतौर कप्तान पहले मैच से ही ये साफ हो गया था कि वो इस चुनौती का सामना करने से पीछे नहीं हटेंगे। कोहली ने कुछ ऐसे फैसले लिए जिसके बारे में किसी को भी उम्मीद नहीं थी, जैसे पांच गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरना लेकिन उनका ये फैसला भारत के लिए अच्छे परिणाम में तबदील हुआ। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में उनके तीसने नम्बर पर बल्लेबाजी करने के फैसले ने भी दिखा दिया कि वो टीम के लिए किसी भी नम्बर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने टेस्ट में अपना दोहरा शतक चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए बनाया इसके अलावा वो कई टेस्ट मैचों में चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। जबकि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी अपनी रिजर्व बल्लेबाजी क्रम पर खेलते थे, लेकिन कोहली ऐसा नहीं करते। वो मौजूदा टीम में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनका दबाव में शानदार प्रदर्शन उन्हें और भी सफल बनाता है। #2 अच्छी बेंच स्ट्रेंथ के साथ शानदार टीम CRICKET-IND-NZL पूर्व की भारतीय टीम उनती संतुलित टीम नहीं रही जितना संतुलन मौजूदा टीम में है। जब टीम पांच गेंदबाजों के साथ खेलना चाहती है, तो उनके पास विकल्प मौजूद रहते हैं। जिस वक्त पिच पर खास दिखाई देती है कोलकाता की पिच पर उस वक्त कोहली भुवनेश्वर से गेंदबजी कराते हैं जबकि स्पिन ट्रैक पर वो अमित मिश्रा को मौका देते हैं। जब उन्हें एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ मैदान पर उतरना होता है, उस समय कोहली के पास रोहित शर्मा विकल्प के रुप में मौजूद रहते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम तीन अलग-अलग ओपनिंग बल्लेबाजों के साथ खेलने उतरी थी। क्रिकेट में आए दिन खिलाड़ी इंजरी के शिकार होते रहते हैं, लेकिन अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए तो उसकी रिप्लेसमेंट भी भारत के पास तैयार है, जिससे टीम का मोमेनटम भी बरकरार रहता है, जबकि ऐसा बाकि टीमों से साथ कम ही देखने को मिलता है। एक ऐसी टीम जिसके पास शानदार बैंच स्ट्रेंथ है वो किसी भी चुनौती के लिए हमेशा तैयार रहती है। #3 अश्विन, गेंदबाजी के लीडर और शानदार ऑलराउंडर CRICKET-IND-NZL क्रिकेट एक टीम गेम है लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिन पर टीम को जीत दिलाने की बाकि खिलाड़ियों से ज्यादा जिम्मेदारी होती है। अश्विन इस समय अपने करियर की बुलंदियों पर हैं और वो कोहली के लिए एक शानदार खिलाड़ी साबित हुए हैं। चेन्नई का ये गेंदबाज न सिर्फ अपने गेंदबाजी से प्रभावित कर चुका है बल्कि टीम में अपनी अहमियत भी साबित कर चुका है। तमिलनाडु के खिलाड़ी हमेशा अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मशहूर रहे हैं लेकिन अश्विन का बल्ले से कमाल टीम के संतुलन को बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहा है। वेस्टइंडीज दौरे के दौरान मुश्किल वक्त पर लगाए अश्विन को दो शतक ने ये साफ कर दिया है कि वो सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्ले से भी गजब का प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। अश्विन पिछली चार सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम कर चुके हैं और विरोधी टीम के बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कामयाब रहे हैं। भारतीय टेस्ट सीरीज के दौरान अश्विन डिविलियर्स को तीन बार, संगकारा को चार बार और विलियमसन को चाप बार आउट करने में कामयाब हुए हैं। अश्विन कोहली के काफी पसंदीदा खिलाड़ी हैं और वो बतौर कप्तान अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत के लिए अश्विन का शुक्रिया भी कर चुके हैं। #4 लोअर ऑर्डर का योगदान 21461 विराट कोहली कई बार से साफ कर चुके हैं कि लोअर ऑर्डर का योगदान टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। कई मौके पर लोअर ऑर्डर के आखिरी समय में बनाए गए 40-50 रन टीम को मुश्किल हालात से निकालने में खरी उतरी है। हाल ही में हुई भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के पहले दो मैच में, भारतीय टीम को लोअर ऑर्डर के योगदान ने ही पहली पारी में टीम को मुश्किल हालात से उबारा था। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ कड़ी मेहनत की लेकिन वो टेलएंडर्स से पार पाने में नाकाम साबित हुए। 8,9,10 और 11वें नम्बर पर आने वाले टेलएंडर्स ने भारतीय टीम को कई बार मुश्किल से बाहर निकालकर मैच के परिणाम पर बड़ा अंतर डाला है। #5 एक युवा टीम CRICKET-IND-NZL भारतीय टीम इस वक्त एक युवा टीम है जो अगले पांच वर्ष तक कम से कम खेलने में सक्षम होगी और एक व्यवस्थित टीम के तौप पर दिखाई दे रही है। विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, केएल राहुल के हाथों में बल्लेबाजी बिल्कुल सुरक्षित नजर आ रही है और हर फॉर्मेट के शानदार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का तो जवाब ही नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में रिद्धिमान साहा एक बेहतरीन विकेटकीपर के तौर पर अपनी जगह हासिल कर चुके हैं। हर पिच के लिए गेंदबाजी में विकल्प मौजूद होना एक शानदार अवसर है। एक ऐसी युवा टीम जो संतुलित है और व्यवस्थित दिखाई देती है, उस टीम के कप्तान के लिए काफी चीजें आसान हो जाती है और वो सिर्फ टीम की कामयाबी पर फोकस करता है।

Edited by Staff Editor