क्रिकेट एक टीम गेम है लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिन पर टीम को जीत दिलाने की बाकि खिलाड़ियों से ज्यादा जिम्मेदारी होती है। अश्विन इस समय अपने करियर की बुलंदियों पर हैं और वो कोहली के लिए एक शानदार खिलाड़ी साबित हुए हैं। चेन्नई का ये गेंदबाज न सिर्फ अपने गेंदबाजी से प्रभावित कर चुका है बल्कि टीम में अपनी अहमियत भी साबित कर चुका है। तमिलनाडु के खिलाड़ी हमेशा अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मशहूर रहे हैं लेकिन अश्विन का बल्ले से कमाल टीम के संतुलन को बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहा है। वेस्टइंडीज दौरे के दौरान मुश्किल वक्त पर लगाए अश्विन को दो शतक ने ये साफ कर दिया है कि वो सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्ले से भी गजब का प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। अश्विन पिछली चार सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम कर चुके हैं और विरोधी टीम के बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कामयाब रहे हैं। भारतीय टेस्ट सीरीज के दौरान अश्विन डिविलियर्स को तीन बार, संगकारा को चार बार और विलियमसन को चाप बार आउट करने में कामयाब हुए हैं। अश्विन कोहली के काफी पसंदीदा खिलाड़ी हैं और वो बतौर कप्तान अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत के लिए अश्विन का शुक्रिया भी कर चुके हैं।