Ad
विराट कोहली कई बार से साफ कर चुके हैं कि लोअर ऑर्डर का योगदान टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। कई मौके पर लोअर ऑर्डर के आखिरी समय में बनाए गए 40-50 रन टीम को मुश्किल हालात से निकालने में खरी उतरी है। हाल ही में हुई भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के पहले दो मैच में, भारतीय टीम को लोअर ऑर्डर के योगदान ने ही पहली पारी में टीम को मुश्किल हालात से उबारा था। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ कड़ी मेहनत की लेकिन वो टेलएंडर्स से पार पाने में नाकाम साबित हुए। 8,9,10 और 11वें नम्बर पर आने वाले टेलएंडर्स ने भारतीय टीम को कई बार मुश्किल से बाहर निकालकर मैच के परिणाम पर बड़ा अंतर डाला है।
Edited by Staff Editor