#5 विराट कोहली को आराम का मौक़ा मिलेगा
जब ये अफ़वाह फ़ैली कि कोहली स्लिप डिस्क से पीड़ित हैं को उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा था। इस चोट की वजह से आमतौर पर 9 महीने मैदान से बाहर रहना पड़ता है। बाद में गर्दन की चोट की ख़बर सामने आई तो हर किसी ने चैन की सांस ली। कोहली का फ़ॉर्म न सिर्फ़ इंग्लैंड की सीरीज़ के लिए अहम है बल्कि आने वाले सभी विदेशी दौरे के लिए ज़रूरी है। अगर वो इंग्लैंड का दौरा मिस करते हैं तो उनके पास आराम का मौका होगा और वापसी के बाद उन में रन बनाने की भूख ज़्यादा होगी। हो सकता है कि थोड़े आराम के बाद कोहली अच्छा प्रदर्शन करें। लेखक- हृशांत सिंघल अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor