अलग-अलग दौर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले महान बल्लेबाजों की तुलना उनके बल्लेबाजी औसत, मैच जिताऊ शतक और स्ट्राइक रेट जैसे महत्वपूर्ण आंकड़ों से की जाती है। लेकिन, ऐसे कम ही होता है जब किसी बल्लेबाज़ की महानता उसके गुणों के साथ निर्धारित की जाती है। ऐसे ही एक बल्लेबाज़ हैं- विराट कोहली।
आइये ऐसे पांच कारणों का विश्लेषण करते हैं जो विराट कोहली को एक महान बल्लेबाज बनाते हैं:
5) स्वभाव
कोहली की बल्लेबाजी की सफलता का मुख्य कारण हैं उनकी एकाग्रता और साहस के साथ बल्लेबाज़ी करने की अदभुत क्षमता। उनकी एकाग्रता और मैच जीतने की भूख उनकी पारी के दौरान निरंतर बनी रहती है। अपनी पारी के दौरान वह किसी भी कीमत पर अपनी एकाग्रता को प्रभावित नहीं होने देते। विरोधी टीम के गेंदबाज़ जब भी उन पर छींटाकशी करते हैं तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ता है।
Published 04 Sep 2018, 20:00 IST