कोहली किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटते और इसमें कामयाब होते हैं। इंग्लैंड में अपने खराब बल्लेबाजी रिकॉर्ड को सुधारना इसका एक प्रमुख उदाहरण है। ग्लेन मैकग्राथ जैसे प्रतिष्ठित पूर्व महान क्रिकेटर ने इंग्लिश पिचों पर कोहली की बल्लेबाज़ी क्षमता पर सवाल उठाये थे लेकिन कोहली ने इस चुनौती स्वीकार करते हुए ना केवल इंग्लिश गेंदबाज़ों का डट कर सामना किया बल्कि तीसरे और चौथे टेस्ट में शानदार बल्लेबाज़ी कर अपने आलोचकों का मुँह भी बंद करा दिया। उन्होंने स्विंग और तेज़ गेंदबाज़ी अनुकूल परिस्थितियों में सफलतम गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन का डट कर सामना किया।
Edited by Staff Editor