कोहली के महान खिलाड़ी होने का मुख्य कारण है उनकी बल्लेबाज़ी क्षमता। हमने उनको कभी भी सिर्फ अपने लिए रन बनाते नहीं देखा, वह टीम के लिए रन बनाते हैं। इसका सबसे उचित उदाहरण यह है कि कोहली ने जीतने भी मैचों में शतक लगाए हैं, उनमें लगभग सभी मैचों नहीं टीम इंडिया ने मैच जीता है। उनके बल्लेबाज़ी कौशल पर कोई सवाल नहीं उठा सकता लेकिन इसके साथ साथ उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता, अनुशाशन और जुझारूपन से सभी को प्रभावित किया है। इन पांच विशेषताओं के कारण कोहली को सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी के रूप में जाना जाएगा! लेखक: खोज़ेमा अलीमनी अनुवादक: आशीष कुमार
Edited by Staff Editor