5 वजहों से कुलदीप यादव भारतीय स्पिन गेंदबाजी का चेहरा बन सकते हैं

कुलदीप विकेट लेने के लिए पिच पर निर्भर नहीं रहते हैं

कुलदीप यादव की ये खासियत सबसे अहम है, जो उन्हें अन्य स्पिनरों से अलग बनाती है। वह विकेट की प्रकृति पर निर्भर नहीं करते हैं। वह दुनिया के किसी भी कोने में जाकर विकेट ले सकते हैं। उन्हें स्पिन विकेट की जरूरत नहीं होती है। अपने डेब्यू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक तरफ डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ जडेजा और अश्विन को बड़ी आसानी से खेल रहे थे। वहीं कुलदीप ने बिना किसी टर्न की मदद से 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया था। इसी साल आईपीएल में मैच के बाद कुलदीप ने कहा था कि उन्हें विकेट लेने के लिए टर्न की जरूरत नहीं है। दुनिया में अगर स्पिनर ऐसी बात करता है तो सबको हैरानी होगी, ये बड़ी बात है।