किसी भी टीम में कलाई के स्पिनर की जरूरत होती है, ये बात तब और अहम हो जाती है, जब स्पिनर बाएं हाथ का हो। ये बात टीम के लिए बेहद खास हो जाती है। क्योंकि बाएं हाथ के स्पिनर बहुत कम देखने को मिलते हैं, चाइनामैन स्पिनर तो बिल्कुल ही नहीं मिलते हैं। बहुत से चाइनामैन गेंदबाज अबतक विश्व क्रिकेट में देखे गये हैं, लेकिन कुलदीप एक चाइनामैन होने के साथ-साथ एक नियमित लेग स्पिनर की तरह बिना एक्शन बदले गूगली और लेग स्पिन भी फेंक सकते हैं। जिससे बल्लेबाजों को भांपने में कठिनाई हो सकती है। 22 वर्षीय इस युवा स्पिन गेंदबाज़ ने चाइनामैन गेंदबाज़ होने के साथ-साथ खुद को एक बेहतरीन विशुद्ध लेग स्पिनर के सांचे में भी ढाला हुआ है। जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी प्रभावी साबित होगा।
Edited by Staff Editor