कुलदीप के घरेलु करियर पर अगर निगाह दौड़ाएं तो पाएंगे कि वह चौके-छक्के खाने के बावजूद भी अपनी लय को खराब नहीं होने देते हैं। वह अपने रनअप पर जाते हैं और बल्लेबाज को जाल में फंसाने की तैयारी करते हैं। ऐसा उन्होंने धर्मशाला टेस्ट में ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ किया था। जब चौका खाने के बाद कुलदीप ने बेहतरीन गूगली से मैक्सवेल को ऑउट कर दिया था। अन्य स्पिनरों की तरह कुलदीप ज्याद डैमेज और कंट्रोल करने का काम नहीं करते हैं। वह बल्लेबाज के सामने हर गेंद पर चुनौती पेश करते हैं। जिसकी वजह से वह मैच जिताऊ स्पिनर साबित हुए हैं। लेखक-साग्निक कुंडू, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी
Edited by Staff Editor