साल 2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी इंग्लैंड में खेली गई थी, युवा टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट को जीतने का सुनहरा मौका था। हांलाकि टीम में कई बड़े खिलाड़ी मौजूद थे, लेकिन सबसे ज़्यादा दबाव कप्तान धोना पर ही था। धोनी ने यूथ ब्रिगेड के साथ मिलकर फ़ाइनल में मेज़बान इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 5 रन से जीत हासिल की थी। मैच जीतने के बाद कप्तान धोनी को चैंपियंस ट्रॉफ़ी दी गई, लेकिन इसे हासिल करने के तुरंत बाद माही ने इसे रवींद्र जडेजा को सौंप दिया। बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफ़ी जिताने में काफ़ी योगदान दिया था। जडेजा ने 5 मैच में 3.75 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट हासिल किए थे।
Edited by Staff Editor