साल 2014 की आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला जारी था। प्रोटियास टीम ने पहली बल्लेबाज़ी करते हुए 172 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। इसके जवाब में विराट कोहली ने साउथ अफ़्रीकी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की थी। जब टीम इंडिया जीत की तरफ़ बढ़ने लगी, तभी सुरेश रैना आउट हो गए। उस वक़्त भारत को जीत के लिए 9 गेंदों में 6 रन की ज़रूरत थी। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने एक चौका लगाया और दौड़कर 1 रन के बनाए। धोनी स्ट्राइक पर थे और टीम इंडिया को जीत के लिए 7 गेंदों में 1 रन की ज़रूरत थी। कोहली इस बात से मायूस दिख रहे थे कि वो विनिंग रन नहीं बना पाएंगे। धोनी ने कोहली के निराश चेहरे को देखा और 19वें ओवर की आख़िरी गेंद में कोई रन नहीं लिया। अगले ही गेंद में कोहली ने जीत के लिए रन बना दिया। धोनी की ये अदा सभी को पसंद आई।