टीम इंडिया 2013 में कैरिबियाई सरज़मीं पर श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ त्रिकोणीय सीरीज़ खेलने गई थी। सीरीज़ के बीच में धोनी चोटिल हो गए थे और विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को फ़ाइनल में पहुंचा दिया। हांलाकि धोनी फ़ाइनल से पहले फ़िट हो गए और ख़िताबी मुक़ाबले में श्रीलंका के ख़िलाफ़ कप्तानी की। फ़ाइनल में टीम इंडिया 1 विकेट से जीत गई थी। ख़िताबी जीत के बाद धोनी को ट्रॉफ़ी लेने के लिए मंच पर बुलाया गया, लेकिन धोनी ने कोहली को ट्रॉफ़ी पकड़ने के लिए आमंत्रित किया, क्योंकि कोहली ने ज़्यादातर मैचों में कप्तानी की थी। धोनी के इस नि:स्वार्थ व्यवहार ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
Edited by Staff Editor