1 जून से शुरू हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बहुप्रतीक्षित मैच 4 जून को होगा। जब भारत और पाकिस्तान के बीच जोरदार टक्कर इंग्लैंड के बर्मिंघम में होगा, तब रोमांच अपनी पराकाष्ठा पर होगा। मैच के लिहाज से इसमें जीत इसलिए अहम हो जाती क्योंकि जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी उसे दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका से होने वाले मुकाबले में फायदा मिलेगा। साथ ही उस टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का सफर आसान होगा। पेपर पर भले भारत के समाने पाक का पलड़ा हल्का हो लेकिन पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में डार्क हॉर्स साबित हो सकता है।
अपना दिन होने पर पाकिस्तान किसी भी टीम को हरा सकती है। ऐसे में इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए, जब वह चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बन जाए। इस लेख में हम आपको 5 ऐसे कारण बता रहे हैं, जो पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार बना रहे हैं:
तेज गेंदबाज़ इंग्लैंड की परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को हमेशा बेहतरीन तेज गेंदबाजों के लिए जाना जाता रहा है। वसीम अकरम, वकार युनिस शोएब अख्तर और आकिब जावेद जैसे स्विंग तेज गेंदबाजों ने दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान किया है।
इस लिगेसी को आगे बढ़ाने का काम मोहम्मद आमिर, जुनैद खान और वहाब रियाज जैसे बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों किया है। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान अगर ख़िताब जीतता है तो इन गेंदबाजों की भूमिका सबसे अहम हो होगी। और जब इंग्लैंड में टूर्नामेंट हो रहा हो तो परिस्थितियां भी पाक गेंदबाजों के मुफीद हो जाती हैं। जिसका बेहतर इस्तेमाल करके वह ख़िताब जीत सकते हैं।
Published 03 Jun 2017, 15:45 IST