ICC Champions Trophy 2017: इन 5 वजहों से पाकिस्तान बन सकता है चैंपियन

मजबूत और अनुभवी मध्यक्रम

पाक के सलामी बल्लेबाजों पर ये जिम्मेदारी होगी कि वे टीम को तेज शुरुआत दें खासकर पॉवरप्ले के दौरान टीम के लिए तेजी से रन जुटाएं। हालांकि टीम का मध्यक्रम बेहद अनुभवी और मजबूत है। खासकर तीसरे नम्बर से लेकर पांचवें क्रम तक टीम के पास बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। जो किसी भी परिस्थिति में रन बना सकते हैं। बांग्लादेश के साथ हुए वार्मअप मुकाबले में मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक क्रमश: चौथे और पांचवें क्रम पर खेले थे। जहां उन्होंने 49 और 72 रनों की पारी खेली थी। वहीं लाहौर से ताल्लुक रखने वाले बेहतरीन बल्लेबाज़ बाबर आजम बांग्लादेश के खिलाफ नहीं चले थे। लेकिन मौजूदा समय में वह पाक टीम में सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं।