मोहाली में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में एक पल के लिए भी पार्थिव पटेल गेम से बाहर नहीं लगे । पार्थिव काफी चपलता से विकेटकीपिंग करते हैं और हर एक गेंद पर पैनी नजर रखते हैं, इससे टीम का हौंसला बढ़ेगा और विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनेगा । वहीं पार्थिव ने विराट के साथ मिलकर फील्ड सजाने में भी काफी अहम भूमिका निभाई । सालों के अनुभव की वजह से वो खेल की हर बारीकी को अच्छे से जानते हैं । अपने 14 साल के करियर में पार्थिव ने सौरव गांगुली और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की कप्तानी में मैच खेला है । ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों से मिले अनुभव को वो विराट कोहली के साथ साझा कर सकते हैं । वैसे तो भारतीय टीम में प्रतिभावान खिलाड़ियों की भरमार है, लेकिन पार्थिव पटेल के टीम में आने से टीम को काफी ज्यादा फायदा होगा ।